ड्यूटी के लिए रांची जेल जा रहे 2 सुरक्षाकर्मी को तेज रफ्तार कार ने कुचला, 1 की मौत*
न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। खेलगांव ओपी क्षेत्र के बाबा चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने रांची जेल के 2 सुरक्षाकर्मियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक सुरक्षाकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सुरक्षाकर्मी का इलाज अस्पताल में जारी है।
ड्यूटी जाते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक दोनों जेलकर्मी बाइक से ड्यूटी के लिए रांची जेल जा रहे थे। जैसे ही वे बाबा चौक पहुंचे, पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसे में 49 वर्षीय समीर कुमार राय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी चंद्रदेव गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।