Regional

हो समाज युवा महासभा ने कुलाबुरू गाँव में आयोजित की नुक्कड़ सभा, मगे-पर्व की पारंपरिक रूप से मनाने की अपील* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:हाटगम्हरिया में आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा की ओर से डुमरिया पंचायत के कुलाबुरू गाँव में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मगे-पर्व के दौरान मोडिफाईएड और अश्लील शब्दों पर रोकथाम, बाहरी संस्कृति के कुप्रभाव, और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ जागरूकता फैलाई गई।

सभा में आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड ने मगे-पर्व को पारंपरिक वाद्ययंत्र जैसे दमा-दुमंग और रूतु-बनम के साथ मनाने का आग्रह किया, साथ ही डीजे साउंड पर पूर्णतः रोक लगाने की अपील की।

राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने एड्कन मगे (मोडिफाईएड व अश्लील शब्द) पर प्रतिबंध लगाने और परंपरा के अनुरूप मान-सम्मान के शब्दों में बुगिन मगे मनाने की सलाह दी।

सभा में नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोशिएसन और सिंगी एण्ड सिंगी सोसाईटी की ओर से सरकारी योजनाओं, ग्रामसभा, डायन प्रथा, बाल विवाह, पलायन इत्यादि पर जनजागरूकता को लेकर हैंडविल वितरित किए गए। इस अवसर पर मुण्डा संजीव गागराई, घनश्याम गागराई, चंद्रमोहन गाराई, राघुनाथ बानरा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Posts