नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर चाईबासा के सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में ‘पराक्रम दिवस’ मनाया गया*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा के स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के चित्र पर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प अर्पित कर की गई, जिसमें स्कूल परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या रेखा कुमारी ने नेताजी की महानता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी वीरता और संघर्ष ने स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा और गति दी।”
साथ ही, शिक्षक विष्णु सतपथी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के युवाओं को नेताजी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर साहस, आत्मनिर्भरता और देशभक्ति की भावना को अपने जीवन में उतारना चाहिए। कक्षा दूसरी के छात्र आयुष्मान सतपथी, जो नेताजी के गणवेश में उपस्थित थे, ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में विशेष रंग भर दिया।
कार्यक्रम में छात्रा प्रत्युषा राय ने नेताजी के जीवन और उनके संघर्ष पर अपने विचार व्यक्त किए, जबकि छात्रा हर्षिता कुमारी ने ‘खूनी हस्ताक्षर’ शीर्षक कविता का ओजपूर्ण पाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत शिक्षक ओमीर चंद्र दास के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने ‘कदम – कदम बढ़ाए जा’ गीत प्रस्तुत किया, जो स्वतंत्रता संग्राम के जज्बे और उत्साह को दर्शाता था।
मंच संचालन की जिम्मेदारी छात्रा दीक्षा पसारी ने संभाली, जिन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया और इसे अविस्मरणीय बना दिया।
इस कार्यक्रम ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साहस और संघर्ष को याद करते हुए विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की प्रेरणा दी। ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में आयोजित इस आयोजन ने स्कूल में एक नई ऊर्जा और देशभक्ति की भावना का संचार किया।