Regional

पैसेंजर ट्रेनों के असमय ठहराव को लेकर जनप्रतिनिधि मंडल ने पश्चिमी सिंहभूम सांसद को सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : रेल से जुड़ी जनसमस्याओं को लेकर जिला असंगठित कामगार के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सूरज मुखी, युवा मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा अभिषेक सिंकु, प्रखंड महासचिव क्रांति तिरिया, कामगार कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राज बेहरा, कामगार कांग्रेस जिला सचिव शाहरुख अली और पंचायत सहायक संघ जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र तिरिया ने पश्चिमी सिंहभूम सांसद से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत संचालित बड़बिल-टाटा, टाटा-गुआ, टाटा-बड़बिल, गुआ-टाटा, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के असमय ठहराव और विलंब को लेकर क्षेत्र की जनता को हो रही समस्याओं को रखा गया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि एक समय था जब यात्रियों को ट्रेन से समय पर अपने गंतव्य पर पहुंचने में सुविधा होती थी। लेकिन वर्तमान स्थिति इसके विपरीत है। ट्रेनें नियमित समय पर नहीं चलने के कारण नोवामुंडी, जगन्नाथपुर, हाटगम्हरिया और झींकपानी प्रखंड के छात्र-छात्राओं को चाईबासा के शिक्षण संस्थानों और कोचिंग सेंटरों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।

परीक्षा देने जाने वाले विद्यार्थियों के लिए भी ट्रेन की असमयता बड़ी परेशानी बन गई है। बीमार मरीजों को बेहतर इलाज के लिए चाईबासा, टाटा या हावड़ा जैसे स्थानों पर ले जाने में भी यह असुविधा बाधा बन रही है। मजदूरी करने वाले लोग, जो ट्रेन से काम पर जाते हैं, वे भी समय पर नहीं पहुंच पाते, जिससे उनकी मजदूरी में कटौती और रोजगार का नुकसान हो रहा है।

सांसद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन समस्याओं को मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष उठाया जाएगा। साथ ही, पुरी-बड़बिल इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला तक जल्द शुरू करने की बात कही, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

Related Posts