रांची के हिंदपीढ़ी में छिनतई की कोशिश नाकाम, फायरिंग के बाद एक आरोपी भीड़ के कब्जे में
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में बुधवार को छिनतई की कोशिश विफल होने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन फायरिंग के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने मौके से भागने की कोशिश कर रहे एक आरोपी युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से युवक को छुड़ाकर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, उसका एक साथी घटनास्थल से भागने में सफल रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो युवक छिनतई के इरादे से इलाके में पहुंचे थे। असफल होने पर उन्होंने गोली चलाकर फरार होने की कोशिश की। हालांकि, स्थानीय लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए एक युवक को दबोच लिया।
पुलिस अब फरार अपराधी की तलाश में जुटी हुई है। मामले की जांच के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।