Regional

9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25* *आर० के० अकादमी को पराजित कर एस० आर० रुंगटा ग्रुप सेमीफाईनल में*

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में विजय रोहित (85 रन) एवं रौशन कुमार साहु (50 रन) की शानदार बल्लेबाजी तथा श्याम शर्मा (10/4) की घातक गेंदबाजी की बदौलत एस० आर० रुंगटा ग्रुप चाईबासा ने आर० के० क्रिकेट अकादमी सोनुवा को एकतरफा मुकाबले में 131 रनों से पराजित कर सेमीफाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अब सेमीफाईनल में एस० आर० रुंगटा ग्रुप का मुकाबला मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा से 29 जनवरी को होगा।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के क्वार्टर फाईनल मैच में टॉस एस० आर० रुंगटा ग्रुप के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हलांकि रुंगटा ग्रुप के तीन विकेट मात्र 44 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे परंतु बाद के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारीपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहूँचाया। एस० आर० रुंगटा ग्रुप ने पूरे तीस ओवर खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 223 रनों का स्कोर खड़ा किया। शुरुआत में पारी लड़खड़ाने के बाद पाँचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विजय रोहित ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए चार चौके एवं सात छक्के की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली वहीं आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रौशन कुमार साहु ने मात्र 28 गेंदों पर सात चौके एवं एक छक्का की सहायता से आक्रामक 50 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में हर्षवर्धन ने 21, प्रेम कुमार ने 14 तथा कप्तान अभिषेक कच्छप ने 13 रनों का योगदान दिया। आर० के० क्रिकेट अकादमी सोनुवा की ओर से सुम्मा घोष ने 46 रन देकर तीन विकेट तथा सुकुमार पति ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि दो खिलाड़ी रन आउट के शिकार हुए।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर० के अकादमी सोनुआ की पूरी टीम 21.2 ओवर में मात्र 92 रन बनाकर आल आउट हो गई और 131 रनों के भारी अंतर से मैच गंवाकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। इस टीम की ओर से इमरान अहमद ने 22 रन, रोनित प्रधान ने 17 रन, शेख समीरुद्दीन ने 16 रन तथा राहुल ने 12 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। एस० आर० रुंगटा ग्रुप की ओर से सबसे घातक गेंदबाजी वामहस्त स्पिनर श्याम शर्मा ने की जिसने अपने छः ओवर में तीन मैडन रखते हुए मात्र 10 रन देकर 4 खिलाड़ियों को चलता किया। तेज गेंदबाज़ अमित कुमार सिंह ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए मात्र 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए वहीं दूसरे तेज गेंदबाज़ अभिषेक महतो ने 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

25 एवं 26 जनवरी को विश्राम का दिन है। इस प्रतियोगिता का चौथा और अंतिम क्वार्टर फाईनल मुकाबला 27 जनवरी को गत वर्ष की विजेता टीम सेरसा चक्रधरपुर एवं चाईबासा क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

Related Posts