जमीन विवाद में कारोबारी मधुसूदन राय की हत्या का खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता उमेश राय फरार
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: आठ एकड़ जमीन के पुराने विवाद में जमीन कारोबारी मधुसूदन राय उर्फ मधु राय की हत्या कर दी गई। इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम उसके चचेरे भाई उमेश राय ने सुपारी देकर दिलवाया। वारदात को अंजाम देने के लिए पेशेवर शूटर मानवेल खलखो को शामिल किया गया था। घटना में इस्तेमाल की गई दो बाइक उमेश राय द्वारा फाइनेंस कराई गई थीं, जिनकी ईएमआई और डाउन पेमेंट वह खुद भर रहा था।
पुलिस के अनुसार, इस हत्या की साजिश सितंबर 2024 में रची गई थी, जबकि 15 दिसंबर 2024 को वारदात को अंजाम दिया गया। बाइक पर सवार होकर शूटर मानवेल खलखो और उमेश राय ने मधुसूदन राय पर ताबड़तोड़ दस गोलियां दागी। इस साजिश में दीपक कुमार राय, राज किशोर राय और एक अन्य आरोपी ने रेकी कर पूरी योजना को अंजाम तक पहुंचाया।
वारदात का खुलासा और गिरफ्तारी
रांची के पुलिस कप्तान और डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में मानवेल खलखो, अशोक सिंह, राज किशोर राय और दीपक कुमार राय शामिल हैं। सभी आरोपियों को बड़ाकवाली से लगभग एक किलोमीटर दूर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, सात जिंदा गोलियां, चार मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई अपाचे बाइक जब्त की है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
पुरानी दुश्मनी का लंबा सिलसिला
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि यह दुश्मनी काफी पुरानी थी। साल 2008 में भी उमेश राय, दीपक राय और राज किशोर राय उर्फ गुड्डू ने मधुसूदन राय पर जानलेवा हमला किया था। इस हमले में मधुसूदन बच गए थे, लेकिन उनकी पत्नी को गोली लगने से जान गंवानी पड़ी।
इसके बाद 2016 में मधुसूदन पर एक और हमला हुआ, जिसमें वह फिर से बच गए। आखिरकार, 15 दिसंबर 2024 को इस हत्या को अंजाम दिया गया।
मुख्य साजिशकर्ता अभी भी फरार
पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस साजिश का सूत्रधार उमेश राय अभी भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार शूटर मानवेल खलखो और राज किशोर राय पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने बताया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी, जिसमें जमीन विवाद मुख्य वजह थी। पुलिस अब फरार उमेश राय की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चला रही है।