Regional

मोमिन कॉन्फ्रेंस ने अब्दुर रज़्ज़ाक अंसारी की जयंती पर सदर अस्पताल में कुपोषित बच्चों की माताओं के बीच वितरित किए वस्त्र* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में मोमिन कॉन्फ्रेंस और समाजसेवी अब्दुर रज़्ज़ाक अंसारी की 109वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को एक विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में स्थित कुपोषण उपचार केंद्र में इलाजरत बच्चों की माताओं के बीच वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

समाजसेवी अब्दुर रज़्ज़ाक अंसारी, जिनकी शख्सियत और कार्य आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है, को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष मोअज्जम बिहारी ने कहा कि अंसारी साहब ने हमेशा समाज के गरीब और असहाय वर्ग के लोगों की मदद की थी। उन्होंने समाज के वंचित तबके को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए कई स्कूल और अस्पतालों की स्थापना की थी। उनका उद्देश्य था कि हर गरीब व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा मिल सके।

 

इस अवसर पर मोमिन कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। फैज अहमद, मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद काशीमुद्दीन, मोहम्मद फिरोज, एमटीसी की बिंदु कुमारी, मालती हेंब्रम, स्मिता कुमारी, सुरु तियु, हेमांती बिरूवा, कैटरिना घनवार, गीत देवी, मोहम्मद राजा और ठाकुर मुर्मु समेत अन्य कई सदस्य उपस्थित थे। सभी ने कुपोषण उपचार केंद्र में बच्चों की माताओं को वस्त्र प्रदान किए और उनके साथ समय बिताकर उन्हें सामाजिक सहयोग का संदेश दिया।

इस आयोजन ने मोमिन कॉन्फ्रेंस के समाज सेवा के प्रति समर्पण को एक बार फिर साबित किया और साथ ही अब्दुर रज़्ज़ाक अंसारी के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को जीवित रखने का कार्य किया।

Related Posts