Regional

श्राद्ध कर्म में सम्मिलित होकर कांग्रेसियों ने दी अधिवक्ता आनंद कुमार गोप को श्रद्धांजलि*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : प.सिंहभूम जिला के वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ. नन्दलाल गोप के भाई अधिवक्ता आनंद कुमार गोप के श्राद्ध कर्म में टुंगरी न्यू कॉलोनी स्थित आवास पर सम्मिलित होकर कांग्रेसियों ने शुक्रवार को दी श्रद्धांजलि ।

कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति दें , वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द कुमार गोप का निधन हम सभी लोगों लिए अपूर्णीय क्षति है । जिसका भरपाई कर पाना संभव नहीं है , उनका सरल और स्नेही व्यक्तित्व हमेशा याद किया जाएगा ।

मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , प्रखण्ड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सिकुर गोप , सिंगराय गोप , पंडित रवि मल्लिक , प्रवीण राय सहित परिजन उपस्थित थे।

Related Posts