Regional

अमर शहीद बाबा दीप सिंह के जन्म दिहाड़े पर साकची गुरुद्वारा में तड़के सजेगा कीर्तन दिवान* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर में अमर शहीद बाबा दीप सिंह के जन्म दिहाड़े को समर्पित अमृतवेला परिवार एवं गुरुद्वारा साहिब साकची के सहयोग से रविवार को तड़के 4:30 बजे से लेकर 6:30 बजे तक आसा जी की वार का कीर्तन दरबार सजाया जाएगा।

कीर्तन दरवार में अमृत वेला परिवार के सभी सदस्य एवं समूह साथ संगत आसा जी की वार के साथ-साथ बाबा दीप सिंह जी के सम्मान में कीर्तन गायन करेगी जिसकी समाप्ति के उपरांत संगत के बीच में गुरु का लंगर बरताया जाएगा।

शाम के दीवान में 6:00 बजे से बाबा अमृतपाल सिंह जी मन्नन रहरास साहिब का पाठ करेंगे पाठ की समाप्ति के उपरांत भाई साहब भाई संदीप सिंह जवद्दी (हजूरी रागी गुरुद्वारा साहिब साकची) द्वारा शब्द गायन किया जाएगा।

शाम के ही दिवान में उत्तराखंड नगरासू से आए प्रचारक बाबा बेअंत सिंह शाम 6.45 बजे से 7.30 बजे तक गुरमत विचारों से संगत को निहाल करेंगे। शाम के दीवान की समाप्ति के बाद संगत के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है।

 

गौरतलब है कि उत्तराखंड में सिखों के तीर्थ स्थान हेमकुंड साहिब की यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं की बाबा सुखदेव सिंह एवं बाबा बेअंत सिंह द्वारा नगरासू में रहने के लिए एवं लंगर की उत्तम सेवा के द्वारा की जाती है।

Related Posts