जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सरायकेला थाना अंतर्गत ओपी (बसासई) गांव में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की लोहे के धुरमुश से पीटकर हत्या कर दी। घटना शनिवार की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घंटे के भीतर आरोपी को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
घटना का कारण
सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने बताया कि अभियुक्त खेतरो मोहन हेस्सा और उसके छोटे भाई बुधन सिंह हेस्सा के बीच लंबे समय से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर खेतरो मोहन हेस्सा ने लोहे के धुरमुश से बुधन सिंह हेस्सा पर हमला कर दिया। हमले में बुधन की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई
घटना के बाद मृतक के दूसरे भाई चंपाई हेस्सा ने सरायकेला थाना में खेतरो मोहन हेस्सा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर मामले की जांच की गई। मानवीय साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने हत्या के दो घंटे के भीतर खेतरो मोहन हेस्सा को हत्या में प्रयुक्त लोहे के धुरमुश के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला गई।