Regional

महिला कॉलेज, चाईबासा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस और एम.एड. इंटर्नशिप समापन कार्यक्रम आयोजित

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।चाईबासा के महिला कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) और बी.एड. यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही एम.एड. प्रशिक्षुओं के एक महीने के इंटर्नशिप के समापन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इस मौके पर एम.एड. विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार ने 22 दिसंबर 2024 से 23 जनवरी 2025 तक महिला कॉलेज में आयोजित इंटर्नशिप की जानकारी दी। उन्होंने एम.एड. इंटर्न को इंटर्नशिप के महत्व और मतदान के प्रति जागरूकता पर बल दिया।

एम.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. सुचित्रा बेहेरा ने इंटर्नशिप के दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा सीखे गए कौशल और अनुभव पर प्रकाश डाला। उन्होंने महिला कॉलेज की प्राचार्या को धन्यवाद देते हुए नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया।

 

बी.एड. विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी ने इंटर्नशिप का फीडबैक प्रस्तुत करते हुए लोकतंत्र को सशक्त बनाने में मतदान की भूमिका पर विचार रखे।

 

कार्यक्रम में डॉ. अर्पित सुमन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि इस दिवस की शुरुआत 2011 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य नागरिकों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने और अपने मतदान अधिकार के प्रति जागरूक बनाना है।

 

प्रोफेसर सितेंद्र रंजन सिंह और धनंजय कुमार ने इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

प्रोफेसर प्रीति देवगम ने एम.एड. प्रशिक्षुओं को उनके प्रदर्शन का फीडबैक दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में एम.एड. और बी.एड. छात्राओं ने अपने एक महीने के इंटर्नशिप के अनुभव साझा किए।

 

इस अवसर पर प्रोफेसर प्रीति देवगम, शीला समद, एम.एड. प्रशिक्षु, और बी.एड. की छात्राएँ (सेमेस्टर 1 और 2) उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन उत्साह और जागरूकता के संदेश के साथ हुआ।

Related Posts