Education

नोआमुंडी कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ मना

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।गुवा में 25 जनवरी शनिवार को नोआमुंडी कॉलेज में एनएसएस इकाई के बैनर तले राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शपथ दिलाई गई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने छात्रों को मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। उन्होंने छात्रों को जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जिनकी उम्र 1 जनवरी को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई है उन्हें मतदान करने का पूर्ण अधिकार है। वे अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बना लें और मतदान में सक्रिय रूप से हिस्सा ले।

महाविद्यालय के एनएसएस पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाने से पूर्व कहा कि देश के उज्जवल भविष्य के निर्माण में प्रत्येक नागरिक द्वारा किया गया मतदान किसी भी राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है।

इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में प्राध्यापक पीएन महतो, कुलजिंदर सिंह, साबिद हुसैन, नरेश कुमार पान, तन्मय मंडल,दिवाकर गोप ,धनीराम महतो, लक्ष्मी मोदक ,

भवानी कुमारी , शांति पुरती, राज करण यादव, , दयानिधि प्रधान ,राम बहादुर चौधरी, जगन्नाथ प्रधान सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Posts