Crime

दर्दनाक सड़क हादसा: महाकुंभ में जा रहे परिवार के चार सदस्यों की मौत, मृतकों में सैनिक भी शामिल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार : भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के रहने वाले एक परिवार के चार सदस्यों की मौत दर्दनाक सड़क हादसे में हो गई। इस हादसे में सैनिक समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है। यह सभी प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुई सड़क दुर्घटना में इन सभी की मौत हो गई है । इस हादसे में परिवार की एक सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं, जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा है।

 

मृतकों में लेह में पोस्टेड सैनिक शिवजी सिंह, बेटी सोनम कुमारी और भतीजा राजू सिंह और उनकी पत्नी अल्का सिंह शामिल हैं। मृत सैनिक की पत्नी नीरा देवी घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।

 

यह सभी लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए अपनी निजी कार से प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान शनिवार की देर शाम इनकी कार हादसे की शिकार हो गई।

Related Posts