तिलक वर्मा की साहसिक पारी… चेन्नई टी20 में टीम इंडिया की 2 विकेट से रोमांचक जीत*
न्यूज़ लहर संवाददाता
चन्नई :भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने तिलक वर्मा की यादगार पारी की बदौलत मैच में रोमांचक जीत हासिल की. तिलक ने 55 गेंद पर नाबाद 72 रन बनाकर मैच को टीम इंडिया के नाम कर दिया. भारत ने 166 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 19.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने 45 और ब्रायडन कार्स ने 31 रन की पारी खेली. भारत के लिए अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए. इन दोनों के अलावा अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा को 1-1 सफलता मिली.
इससे पहले भारत ने टीम में दो बदलाव किया. रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण बाहर हो गए. इन दोनों के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया. इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. उसके दो स्टार खिलाड़ी मुकाबले से बाहर हो गए.
नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण पूरी सीरीज में नहीं खेलेंगे. वहीं, स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह अगले दो मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे. दोनों की जगह शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को शामिल किया गया है.