Sports

9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25* *चाईबासा क्रिकेट क्लब को पराजित कर सेरसा चक्रधरपुर सेमीफाईनल में*

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए अंतिम क्वार्टर फाईनल मैच में सेरसा चक्रधरपुर ने चाईबासा क्रिकेट क्लब को छः विकेट से पराजित कर सेमीफाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अब सेमीफाईनल में सेरसा चक्रधरपुर का मुकाबला लारसन क्लब चाईबासा से 30 जनवरी को होगा।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस सेरसा चक्रधरपुर के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चाईबासा क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में छः विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। उद्घाटक बल्लेबाज साकेत कुमार सिंह ने सात चौके एवं दो छक्कों की मदद से 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली। साकेत ने पहले विकेट के लिए आर्यन सिंह के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को शानदार शुरुआत दी परन्तु बाद के बल्लेबाज इसका फायदा नही उठा सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टीम के सबसे सफल बल्लेबाज एवं कप्तान आमर्त्य चौधरी मात्र एक रन बनाकर पैविलियन लौट गए और यहीं से टीम दबाब में आ गई। चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से अन्य बल्लेबाजों में विकेटकीपर बल्लेबाज मनु राज ने चार चौके एवं एक छक्का की मदद से 36 नाबाद रन, आर्यन सिंह ने 25, देव लागुरी ने 23 तथा पियुष त्यागी ने 14 नाबाद रनों की पारी खेली। सेरसा चक्रधरपुर की ओर से अमित दास ने किफायती गेंदबाजी करते हुए मात्र 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए। हिमांशु शर्मा को दो तथा ए पवन कुमार एवं अमरेंद्र सामंता को एक-एक सफलता हाथ लगी।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने 23.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सेरसा की ओर से अमरेंद्र सामंता ने तीन चौके एवं चार छक्के की सहायता से मात्र 18 गेंदों पर 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुआ।

अन्य बल्लेबाजों में शुभम सिंह ने दो चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 34 रन, हिमांशु शर्मा ने नाबाद 28 तथा विकेटकीपर बल्लेबाज कमल गोप ने 28 रनों का योगदान दिया। सुदीत ठाकुर एवं राजीव रंजन ने भी 11-11 रनों की छोटी परंतु उपयोगी पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से पियुष त्यागी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 23 रन देकर तीन खिलाड़ियों को चलता किया जबकि कप्तान आमर्त्य चौधरी को एक सफलता हाथ लगी।

Related Posts