मोहम्मद स्पोर्टिंग क्लब जगन्नाथपुर द्वारा 20 दिवसीय आयोजित सातंवा जनता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच हुआ संपन्न

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जगन्नाथपुर में मोहम्मद स्पोर्टिंग क्लब जगन्नाथपुर द्वारा आयोजित सातंवा जनता क्रिकेट टूर्नामेंट पिछले 20 दिनों से चल रहा जिसका फाईनल मैच 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समापन हुआ.फाईनल मैच AKS नोवामुंडी व SFC जैतगढ़ के बिच हुई जिसमें SFC जैंतगढ़ ने छक्का लगा जीत अपने नाम किया. आस अवसर पर MSC जगन्नाथपुर द्वारा आयोजित 7th जनता टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक सोनाराम सिंकु नें कहा की मैच काफी रोमांचक रहा, जहां SFC जैतगढ़ ने जीत अपने नाम किया, दूसरी ओर AKS नोवामुंडी ने भी अच्छी पारी खेली| दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट खेल में खेल भावना (Sportsmanship) का बहुत महत्व है। यह केवल जीत या हार से कहीं अधिक है। खेल भावना का मतलब है कि हम अपने विरोधियों, साथी खिलाड़ियों और अंपायर के प्रति सम्मान दिखाएं। क्रिकेट में, हम जब जीतते हैं तो विनम्र रहते हैं और जब हारते हैं, तो हिम्मत नहीं हारते। सही खेल भावना दिखाने का मतलब है.
हार-जीत से ऊपर उठकर खेल का सम्मान करना और इसे अच्छे तरीके से खेलना, जो कि आज के फाइनल मैच में हम लोग को देखने को मिला यह काफी सराहनीय है.वहीं कहा गया की क्षेत्र में सबसे अधिक फूटबॉल मैच का आयोजन होता है लेकिन लगातार 20 दिनों से चल रहे क्राकेट मैच का सफल आयोजन हुआ है इस तरह होना चाहिए ताकि शहर से गांव तक के ग्रामीण को खेल का मनोरंजन हूआ और फुटबॉल की तरह क्रिकेट खेल को भी बढ़ावा मिलेगा इसके लिए आयोजक कमेटी को बधाई दिए.इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जगन्नाथपुर अनुमंडलाधिकारी छोटन उरांव व एसडीपीओ तथा जगन्नाथपुर थाना के एसआई संजय सिंह, एएसआई अजय सिंह शामिल हुए. इन अतिथियों को जहां आयोजक कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया वहीं खेलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर नजर हुसैन उर्फ पलटन, झामुमो नेता डोगर,विजय गुप्ता, मंजित प्रधान, ललित दोराई बुरू, ईश्वरचंद विद्यासागर, सदर मंतिन जी, अभिषेक सिंकु, शशिभूषण पिंगुवा आदि उपस्थित थे.आयोजक मिन्हाज अख्तर (राजू),
अध्यक्ष शहनवाज खान, उपाध्यक्ष मो० अहमद, सचिव साहिद (मटूक),सह- सचिव आबिद अहमद, कोषाध्यक्ष मेराज आलम, शाहरूख अली सरफराज आलम, सरंक्षक सुमित महापात्र,सलाहकार बिपिन सिंकु, मैदान प्रभारी शिफतैब खान,अब्दुल बाशिद, रेहान फजल, शादिक अंसारी
सदस्य लईक, अमजद, हसनैन, राजा, आकिब,अंबुजर आदि उपस्थित थे.