Crime

प्रेम प्रसंग में हत्या: महिला की बेरहमी से हत्या, आरोपी 6 घंटे में गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी अफसर अंसारी उर्फ राजा को 6 घंटे के भीतर मगनपुर के जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू, खून से सने कपड़े, जूते और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

घटना का विवरण:

शनिवार शाम गोला थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला को घर में अकेला पाकर उसका प्रेमी अफसर अंसारी उसके घर पहुंचा। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। गुस्से में आकर अफसर ने धारदार हथियार से किचन में ही महिला की गला काटकर हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित की। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को 6 घंटे के भीतर मगनपुर के जंगल से दबोच लिया।

 

पुलिस का बयान:

एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि अभियुक्त अफसर अंसारी उर्फ राजा, पिता अख्तर अंसारी, निवासी चास न्यू तेलगड़िया, जिला बोकारो का रहने वाला है। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून लगे कपड़े, जूते, जैकेट और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

हत्या का कारण:

पुलिस के अनुसार, महिला और आरोपी के बीच प्रेम संबंध था। महिला ने आरोपी से बातचीत करने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण वह गुस्से में आ गया। बदला लेने के उद्देश्य से उसने धारदार हथियार से महिला का गला काटकर उसकी हत्या कर दी।

 

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Posts