Sports

बुमराह ने रचा इत‍िहास, ‘ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली:इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने मेन्स क्रिकेटर ऑफ द इयर का ऐलान कर दिया है. इस अवॉर्ड को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किया है.

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 यादगार रहा. उन्होंने इस साल न सिर्फ टीम इंडिया के लिए अमूल्य योगदान दिया बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी बनाए. हाल ही में बुमराह को आईसीसी के ‘टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से नवाजा गया है. अब बुमराह को सर ‘गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’ से भी नवाजा जाएगा, जो साल के बेस्ट क्रिकेटर को आईसीसी द्वारा दिया जाने वाला सम्मान है. वह ये खिताब जीतने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी होंगे.

आईसीसी की बेस्ट टीम में भी एंट्री

 

आईसीसी ने हाल ही में साल की बेस्ट टेस्ट टीम चुनी थी. प्लेइंग-XI में बुमराह का नाम था. आईसीसी ने अपनी विज्ञप्ति में बुमराह को लेकर कहा, ‘जसप्रीत बुमराह को आईसीसी पुरस्कारों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष क्रिकेटर के सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार के लिये चुना गया. वर्ष 2024 में उन्होंने टेस्ट और सीमित ओवरों के प्रारूप में विरोधी टीमों पर दबाव बनाये रखा.’

7 साल बाद आया भारतीय का नाम

 

आईसीसी के इस अवॉर्ड के लिए 7 साल बाद किसी भारतीय का नाम आया है. पिछली बार विराट कोहली को इस अवॉर्ड से नवाजा गया था. राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2017 और 2018) को यह पुरस्कार मिल चुका है.

आईसीसी ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, ‘बुमराह के कौशल की झलक आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में मिलती है जिसमें उन्होंने 900 अंक का आंकड़ा पार किया. साल के आखिर में उनके नाम 907 अंक रहे जो रैंकिंग के इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज के लिये सर्वोच्च हैं.

Related Posts