प्रयागराज महाकुंभ: सेक्टर 22 की टेंट सिटी में लगी आग, दर्जनों टेंट जलकर हुए राख
प्रयागराज। महाकुंभ क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सेक्टर 22 छतनाग झूंसी में बनी टेंट सिटी में अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दर्जनभर से अधिक टेंट जलकर राख हो गए।
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। मौके पर मौजूद श्रद्धालु और कर्मचारी सुरक्षित बच गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और आग लगने के पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है। महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने के बावजूद इस घटना ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।