रांची रेलवे स्टेशन पर 45 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची:रांची रेल मंडल में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन नार्कोस के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को एक बड़ी सफलता मिली है। रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की फ्लाइंग टीम, आरपीएफ रांची और सीआईबी रांची की संयुक्त कार्रवाई में 45 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।
कैसे हुई कार्रवाई?
आरपीएफ की टीम ने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ओवरब्रिज के नीचे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को भारी बैगों के साथ बैठे देखा। शक होने पर जब टीम ने उनकी तलाशी ली, तो उनके बैगों में 8 बोरियों में गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी और गांजे की कीमत
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:
1. चंदा कुमार चौधरी (27 वर्ष) – बक्सर, बिहार
2. अभिषेक प्रधान (31 वर्ष) – बक्सर, बिहार
3. उपेंद्र चौधरी (36 वर्ष) – बक्सर, बिहार
बरामद गांजा की कुल कीमत लगभग ₹4,50,000/- आंकी गई है।
डीडी किट से जांच में गांजा की पुष्टि
सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह की मौजूदगी में डीडी किट से जांच की गई, जिसमें गांजे की पुष्टि हुई। इसके बाद सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करते हुए गांजा और आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी रांची को सौंप दिया गया।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई के दौरान आरपीएफ निरीक्षक शिशुपाल कुमार, उपनिरीक्षक सोहन लाल और कमल दास, एएसआई रवि शेखर, स्टाफ पवन कुमार, एमडी अलीम, आर.के. सिंह, हेमंत, डी.के. जीतरवाल और वी.एल. मीना मौजूद थे।
आरपीएफ द्वारा अवैध नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।