साकची शीतला माता मंदिर का 19वां स्थापना दिवस, भव्य कलश यात्रा और 9 दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ का आयोजन
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250130-WA0032.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर शहर के साकची स्थित शीतला माता मंदिर में मंदिर कमेटी द्वारा 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे और पूरे इलाके में भक्तिमय माहौल देखने को मिला।
कलश यात्रा में 206 महिलाओं ने लिया हिस्सा
मंदिर की स्थापना वर्ष 2006 में मां काली और काशीनाथ महादेव की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के साथ हुई थी। इसी पावन अवसर को यादगार बनाने के लिए 206 महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। सभी श्रद्धालु स्वर्णरेखा नदी से पवित्र जल भरकर मंदिर तक लेकर आए और मां शीतला, मां काली और भगवान महादेव का जलाभिषेक किया। कलश यात्रा पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था का संगम प्रस्तुत कर रही थी।
9 दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ का आयोजन
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में रुद्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जो 9 दिनों तक चलेगा। महायज्ञ का संचालन तीन विद्वान पंडितों द्वारा किया जाएगा। इस दौरान मंदिर में प्रतिदिन वेदमंत्रों के उच्चारण, हवन, कीर्तन और विशेष पूजा-अर्चना होगी।
7 फरवरी को भव्य भंडारे के साथ होगा समापन
पूरे 9 दिन तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन का समापन 7 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ होगा। इस भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
श्रद्धालुओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
मंदिर कमेटी के अनुसार, स्थापना दिवस पर हर साल बड़े पैमाने पर आयोजन किया जाता है, जिसमें भक्तगण बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस बार भी श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखने को मिला। मंदिर को फूलों और रंगीन लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया है।
मंदिर कमेटी ने सभी भक्तों से महायज्ञ और भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।