Financial

आम बजट पर रक्षा राज्य मंत्री की प्रतिक्रिया। _*विकसित भारत के निर्माण में हर वर्ग की सहभागिता का है यह बजट।*_  *_युवा, किसान, महिला और गरीब कल्याण को समर्पित है मोदी सरकार_* 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची/नई दिल्ली। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आम बजट 2025-26 को विकसित भारत के सपने को पूर्ण करने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा है कि इस बजट में देश के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने का रोडमैप है। गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति के साथ मध्यमवर्ग को राहत देने वाले इस बजट के लिए श्री सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने इस बजट के माध्यम से विकसित भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने में हर वर्ग की सहभागिता को सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है। नि:संदेह यह बजट विकसित भारत के हमारे सपने को पूरा करने में नींव का मजबूत पत्थर सिद्ध होगा।

श्री सेठ ने कहा कि यह पहली बार हुआ है, जब जोमैटो, स्विग्गी सहित विभिन्न प्लेटफार्म पर जुड़कर घर-घर सामान पहुंचाने का काम करने वाले युवाओं को अलग से पहचान पत्र देने की बात हुई है। इसके साथ ही भारत सरकार उनका बीमा भी करेगी। यह देश के लाखों युवाओं के लिए कल्याणकारी होगा। 12 लाख तक की आय पर किसी तरह इनकम टैक्स नहीं लगाने का निर्णय भी देश के करोड़ों मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

खिलौनों को वैश्विक पहचान देने के लिए भारत को खिलौने का वैश्विक केंद्र बनाने का निर्णय भी सराहनीय है। वहीं किसान क्रेडिट कार्ड को 3 लाख से बढ़कर 5 लाख तक की सीमा का किया जाना, किसान हित में उठाया गया शानदार कदम है। इसके अतिरिक्त इस बजट में मोदी सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है ताकि विकसित भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने में देश का हर वर्ग अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके।

Related Posts