Financial

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किए देश का आगामी बजट

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आगामी बजट आज यानी 1 फरवरी, 2025 को पेश हो रहा है. इसमें कई ऐलान होने की उम्मीद की जा रही है. आम लोगों को इस बजट का ब्रेसब्री से इंतजार था और आज ये इंतजार खत्म हो रहा है।

 

वित्त मंत्री ने कहा, ‘किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की जाएगी। इसके अलावा, बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा।

 

किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस ‘GYAN’ पर है। GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति। 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है।’

 

 

प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है. राज्यों के साथ सरकार ये योजना चलाएगी. 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी. सीतारमण ने कहा कि गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर फोकस रहेगा.

 

 

फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दिया दा रहा है. साथ ही फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान देंगे. 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत हो रही है. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई है.

 

सरकार का जोर सबके विकास पर- वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि सरकार का सबके विकास पर जोर है. मध्यम वर्ग की खपत बढ़ाने पर जोर है. जियोपॉलिटिकल तनाव से ग्लोबल ग्रोथ में कमी आई है.

 

 

हम इकोनॉमी को गति देंगे- निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम इकोनॉमी को गति देंगे.

 

हमारा फोकस ‘GYAN’ पर- निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि हमारा फोकस ‘GYAN’ पर है. GYAN मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति. वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है.

Related Posts