Regional

जमशेदपुर: एसएसपी किशोर कौशल ने 9 थाना प्रभारियों का किया तबादला, कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल ने शहर की पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल करते हुए 9 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है। इसके साथ ही, कई पुलिस पदाधिकारियों की नई तैनाती भी की गई है। यह तबादला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और इसके लिए कोल्हान डीआईजी की स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है।

पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए इस बदलाव के तहत गोलमुरी थाना प्रभारी बंश नारायण सिंह को हटाकर पटमदा का अंचल निरीक्षक बनाया गया है। वहीं, जुगसलाई थाना प्रभारी राजन कुमार को गोलमुरी थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित किया गया है। आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को हटाकर बिष्टुपुर यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि जमशेदपुर कोर्ट के सुरक्षा प्रभारी चंदन कुमार को आजादनगर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

 

इसके अलावा, साइबर थाना प्रभारी बिरेंद्र कुमार को जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है और जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद को साइबर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। सीसीआर में तैनात इंस्पेक्टर सचिन कुमार दास को जुगसलाई थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। गोलमुरी पुलिस लाइन से संजय कुमार को सीसीआर भेजा गया, जबकि राजेंद्र मुंडा को जमशेदपुर कोर्ट का सुरक्षा एवं एसआईपीयू प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इस तबादले का उद्देश्य शहर में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना और अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाना बताया जा रहा है। पुलिस विभाग को उम्मीद है कि इन बदलावों से थानों की कार्यप्रणाली में सुधार होगा और अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

Related Posts