Crime

उलीडीह में चोरी की वारदात का पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर स्थित उलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी में 31 जनवरी को एक चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी। हालांकि, घटना का समय पहले स्पष्ट नहीं हो पाया था। रिमझिम कुमारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। अब पुलिस ने इस चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है।

पल्सर बाइक से पकड़े गए आरोपी

 

पुलिस के अनुसार, आरोपी एक बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार थे, जिस पर पुलिस को संदेह हुआ। संदिग्ध बाइक की जांच के बाद पुलिस ने किशोर से पूछताछ की, जिससे सारी सच्चाई सामने आई।

 

किशोर ने 29 जनवरी को की थी चोरी

 

पूछताछ में किशोर ने बताया कि उसने 29 जनवरी को चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी के बाद किशोर ने सारा सामान अपने साथी आदित्य के पास रख दिया था। मकान मालिक के घर बंद होने का फायदा उठाते हुए किशोर ने घर की खिड़की से चाबी लेकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

 

12 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

 

सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस ने उलीडीह थाना क्षेत्र के शांति नगर संजय पथ के रहने वाले आदित्य कुमार उर्फ हर्ष को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक किशोर को भी पकड़ा गया। आदित्य कुमार उर्फ हर्ष को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।

चोरी गए जेवरात बरामद

 

पुलिस ने आरोपियों से चोरी गए सभी जेवरात बरामद कर लिए हैं। इनमें सोने की एक चैन, एक नथ, एक मांग टीका, दो सोने की अंगूठियां, एक नथ की चेन, एक सोने की छुछिया और एक जोड़ा सोने के कान के झुमके शामिल हैं। इसके अलावा ₹25000 नकद की चोरी भी की गई थी, लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

 

रिमझिम कुमारी ने पहले पुलिस को बताया था कि चोरी में उनका लगभग 10 लाख रुपये का जेवरात और ₹25000 नकद चोरी हुए थे।

Related Posts