Regional

वन देवी मंदिर में मां दुर्गा प्रतिमा स्थापना दिवस 8 फरवरी को मनाया जाएगा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।गुवा से 5 किलोमीटर दूरी मनोहपुर जानेवाली मुख्य सड़क के किनारे बनी वन देवी मंदिर में मां दुर्गा प्रतिम स्थापनाा के एक साल पूरे होने के लेकर स्थापना दिवस आगामी 8 फरवरी को मनाया जाएगा।

8 फरवरी को भक्तों को बीच खीर -बुंदिया वितरण समारोह आयोजन किया जाएगा। हवन पूजन कार्यक्रम रखा गया है। मुख्य अतिथि सेल अयस्क खान के सीजीएम कमल भास्कर तथा विशिष्ट अतिथि सेल गुवा अयस्क खान के महिला समिति अध्यक्ष डा.स्मिता भास्कर होंगे। पंडित नागेंद्र पाठक एवं सहायक नवी दत्ता महापात्रो द्वारा पूजोत्सव की जाएगी।

आयोजक के तौर पर संरक्षक साधु चरण सिद्धू , अध्यक्ष गंगा सिद्धू , सचिव झरनी दास, कोषध्यक रेणु सिंह , विमला बोदरा , मंगल बोयपाई व अन्य शामिल रहेंगे ।

Related Posts