चाईबासा के कुम्हार टोली में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई श्री-श्री सरस्वती पूजा, पूजा पंडाल का उद्घाटन*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी कुम्हार टोली बड़ी बाजार में युवा साथियों द्वारा श्री-श्री सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी। पूजा पंडाल का उद्घाटन आज प्रमुख अतिथियों के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि बहामन टूटी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर चाईबासा और विशिष्ट अतिथि संचू तिर्की, अध्यक्ष आदिवासी उरांव समाज संघ, चाईबासा एवं लालू कुजूर, ब्लडमैन-सह-युवा समाजसेवी ने फीता काटकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बहामन टूटी ने कहा कि चाईबासा का नाम भले ही छोटा हो, लेकिन यहां के लोग बहुत समझदार हैं। यहां सभी धर्मों के त्योहारों और पूजा-पाठ को मिलजुलकर मनाया जाता है, जो एकता का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन और सरकार की जो गाइडलाइंस हैं, उन्हें ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्वक पूजा अर्चना की जाएगी, और 4 और 5 फरवरी की रात 10 बजे तक विसर्जन किया जाएगा।
पूजा पंडाल के उद्घाटन समारोह में समिति के सभी पदाधिकारीगण जैसे रोहित लकड़ा, हमराज प्रजापति, राजेश नुनिया, आकाश कुमार, सुभाष कच्छप, आकाश झा, रोहन कुजूर, शंभू कच्छप, नरेश कुजूर, अजीत लकड़ा आदि उपस्थित थे।