कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या, कमरे में लगाई फांसी*
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार:कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे आयान जाहिद खान ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि कमरे में फांसी लगाकर बेटे ने जान दी है. सुसाइड का कारण अब तक सामने नहीं आया है. इस घटना के बाद से पूरा परिवार मर्माहत है. आयान की उम्र 17-18 साल के आसपास बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि पटना स्थित शकील अहमद खान के सरकारी आवास से बेटे का शव मिला है. रात में बेटा कमरे में अकेले सोया था. सुबह नहीं उठने पर चेक किया गया. लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो उसका शव लटका हुआ था. आयान शकील अहमद खान का इकलौता पुत्र था. दो बच्चों में अब बस एक बेटी बची है.