जमशेदपुर में पेयजल स्रोतों की मरम्मती के लिए टोल फ्री नंबर जारी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।पूर्वी सिंहभूम जिले में पेयजल स्रोतों की मरम्मती और जलापूर्ति से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-3456-502 और मोबाइल नंबर 94701-76901 जारी किया गया है। जिले के नागरिक इन नंबरों पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा, लोग अपनी शिकायतें ईमेल (callcentredwsd.jharkhand@gmail.com) के माध्यम से भी भेज सकते हैं।
इन समस्याओं के लिए दर्ज कर सकते हैं शिकायत
चापाकल से संबंधित समस्याएं – यदि किसी इलाके में चापाकल खराब है, जल स्तर में कमी आई है या पानी की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, तो इसकी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
लघु जलापूर्ति योजना – जिन घरों में नल का कनेक्शन नहीं है, सोलर आधारित जलापूर्ति प्रभावित हो रही है या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत है, तो लोग टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।
वृहद जलापूर्ति योजना – पेयजल आपूर्ति में बाधा, मोटर से संबंधित परेशानी या घरेलू जल कनेक्शन में समस्या के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध है।
जल गुणवत्ता से संबंधित समस्याएं – यदि पानी गंदा आ रहा है, पानी में दुर्गंध है या जल परीक्षण की जरूरत है, तो शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
स्वच्छता से जुड़ी समस्याएं – जिन इलाकों में शौचालयों की मरम्मत की जरूरत है, सोख्ता गड्ढे की समस्या है, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की समस्या बनी हुई है, वहां के निवासी भी इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं।
जिलावासियों से उपायुक्त की अपील
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिलेवासियों से अपील की है कि यदि उन्हें पेयजल से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो तुरंत टोल फ्री नंबर या ईमेल के माध्यम से इसकी सूचना दें। इससे प्रशासन को समस्याओं का समाधान करने में सुविधा होगी और जिले में संपूर्ण पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकेगा।