जमशेदपुर पूर्वी में पांच दिवसीय आधार कार्ड सुधार एवं निर्माण शिविर का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया विधिवत शुभारंभ, 180 से अधिक लोगों ने लिया शिविर का लाभ
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं को दूर करने और सुगम सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु विधायक पूर्णिमा साहू की पहल पर एग्रिको स्थित कैम्प कार्यालय में 5 दिवसीय निशुल्क आधार कार्ड सुधार एवं निर्माण शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। शिविर के पहले ही दिन उमड़ी भारी भीड़ ने शिविर को सफलता प्रदान किया। इस दौरान 180 से अधिक लोगों ने अपने आधार कार्ड का पंजीयन कराया और जरूरी सुधार करवाए। सुबह से ही लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे और धैर्यपूर्वक कतार में खड़े रहकर अपने फॉर्म भरकर आधार कार्ड में जरूरी संशोधन कराया। कई स्कूली बच्चे भी अपने माता-पिता के साथ शिविर में पहुंचे।
विधायक पूर्णिमा साहू ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि आधार कार्ड आज प्रत्येक नागरिक के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। सरकारी योजनाओं से लेकर बैंकिंग सेवाओं, रोजगार समेत हर जगह इसकी आवश्यकता होती है। जमशेदपुर पूर्वी के नागरिकों को आधार कार्ड बनवाने और उसमें सुधार कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसको देखते हुए यूआईडीएआई के अधिकारियों से बात कर 5 दिवसीय आधार कैम्प का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से और भी अधिक मशीनें और ऑपरेटर मौजूद रहेंगे, जिससे कि आधार कार्ड निर्माण और सुधार की प्रक्रिया तेज हो सके।
उन्होंने आगे कहा कि यह शिविर 5 दिनों तक चलेगा और सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित रहेगा। इस दौरान नए आधार कार्ड बनाने के साथ-साथ पुराने आधार कार्ड में जरूरी सुधार भी किए जाएंगे। शिविर में आए लोगों के लिए शीतल पेयजल और बुजुर्गों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई थी।