काशीडीह में विधायक पूर्णीमा साहू ने किया सरस्वती पूजा पंडाल का उद्घाटन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर स्थित साकची के काशीडीह में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक पूर्णीमा साहू ने काशीडीह यूथ क्लब द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल और इकबाल सिंह, अभिषेक पांडे, अश्विनी पाठक, नितेश पांडे, रोहित जसवाल, विक्की सिंह, अमन तिवारी, गौरव शर्मा और गौरव यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
पूजा पंडाल में भक्तिमय माहौल
काशीडीह यूथ क्लब द्वारा निर्मित इस वर्ष के सरस्वती पूजा पंडाल को आकर्षक सजावट और भव्य प्रतिमा के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया था। पूरे क्षेत्र में भक्ति और सांस्कृतिक उत्सव का माहौल था। पंडाल को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की।
विधायक पूर्णीमा साहू ने पूजा कर लिया माँ का आशीर्वाद
विधायक पूर्णीमा साहू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और मां सरस्वती की आराधना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा—
“माँ सरस्वती विद्या और ज्ञान की देवी हैं। आज के इस शुभ अवसर पर मैं पूरे क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामना करती हूँ कि माता सभी को बुद्धि, विवेक और सफलता का आशीर्वाद दें। काशीडीह यूथ क्लब हर साल बड़े ही सुंदर और भक्तिमय माहौल में इस आयोजन को करता है, जिसके लिए यह समिति बधाई की पात्र है। इस प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता और संस्कारों को बनाए रखने का कार्य करते हैं। मैं आप सभी से अनुरोध करती हूँ कि शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाएं और जीवन में आगे बढ़ें।”
उन्होंने आगे कहा—
“भाजपा सरकार शिक्षा और युवाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में हम जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक सुधार लाने के लिए कार्य करेंगे। छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता रहेगी। इसी कड़ी में हम प्रयासरत हैं कि क्षेत्र में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए और सरकारी विद्यालयों को और आधुनिक बनाया जाए।”
कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान
पूजा पंडाल के उद्घाटन के अवसर पर विधायक पूर्णीमा साहू के साथ-साथ अन्य गणमान्य अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। क्लब के सदस्यों ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर स्वागत किया।
युवाओं ने दिखाया उत्साह
काशीडीह यूथ क्लब के युवाओं ने सरस्वती पूजा की तैयारियों में विशेष भूमिका निभाई। समिति के सदस्य अभिषेक पांडे, अश्विनी पाठक, नितेश पांडे, रोहित जसवाल, विक्की सिंह, अमन तिवारी, रिंकू मोहंती,गौरव शर्मा और गौरव यादव ने बताया कि इस बार पंडाल को विशेष रूप से पारंपरिक और आधुनिक कलाकृतियों का मिश्रण बनाकर सजाया गया है।
अंत में भोग और प्रसाद वितरण
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा के साथ माता सरस्वती की पूजा की और विद्या, बुद्धि और सफलता की कामना की।
इस प्रकार पूरे क्षेत्र में सरस्वती पूजा का यह आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ।