महाकुंभ में बसंत पंचमी का दिव्य महापर्व: लाखों श्रद्धालुओं ने किया पावन स्नान
न्यूज़ लहर संवाददाता
प्रयागराज:त्रिवेणी संगम पर बसंत पंचमी के अमृत स्नान की शुरुआत हो चुकी है। कुंभ मेला प्रशासन ने सोमवार की शाम तक पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान लगाया है।
भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दिया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए वन वे रूट तैयार किया गया है और पांटून पुलों पर विशेष व्यवस्था की गई है।
आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े तीन बजे से ही अपने सरकारी आवास के वॉर रूम में डीजीपी,
प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर लगातार अपडेट ले रहे हैं। अखाड़ों के साथ-साथ श्रद्धालुओं का पावन स्नान त्रिवेणी संगम पर जारी है।