Regional

90 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के दिशा निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकारी पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में 90 दिवसीय विधिक जागरुकता

अभियान के तहत आज दिनांक 4 फरवरी 2025 को टाटा कॉलेज सेकेंडरी हाई स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को उनके हित के लिए संचालित सरकारी योजनाओ स्पॉन्सरशिप और फोस्टर केयर आदि के बारे में बताया गया, साथ ही उन्हें बाल विवाह, बाल उत्पीड़न, बाल श्रम, बाल यौन शोषण की भी जानकारी दी गई और बच्चों को किसी विशेष परिस्थिति में अपने बचाव के गुर सिखाए गए।

उपस्थित बच्चों और शिक्षकों को यह भी बताया गया कि बच्चों को किसी भी मुश्किल स्थिति में पाने पर बाल कल्याण समिति में अपनी परेशानियां बता कर उचित मार्गदर्शन और संरक्षण ले सकते हैं साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन के नंबर 1098 में कॉल कर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में कक्षा 8 एवं कक्षा 9 की छात्र-छात्राएं मौजूद थी, यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के सचिव राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ तथा इस कार्यक्रम को पीएलवी रेणु देवी एवं पीएलवी संगीता देवी ने सफल बनाया।

Related Posts