Regional

बी० एल० नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता कल से।*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एवं उद्योगपति श्री बनवारी लाल नेवटिया द्वारा प्रायोजित 32वीं बी० एल० नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता कल से चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रारंभ होने जा रहा है। बीस-बीस ओवर के प्रारूप में खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच पूर्वाह्न 9:30 बजे से तथा दूसरा मैच अपराह्न 1:00 बजे से खेला जाएगा।

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि कल से प्रारंभ होने वाले इस प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में पूर्वाह्न 9:30 बजे टॉउन क्लब चाईबासा का मुकाबला फ्रेंडस कोल्टस चाईबासा से तथा अपराह्न 1:00 बजे नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा का मुकाबला देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर से होगा। इसी प्रकार 6 फरवरी को पूर्वाह्न 9:30 बजे से स्टूडेंट क्लब चाईबासा का मुकाबला लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर से तथा उसी दिन अपराहन 1:00 बजे से आर० के० अकादमी सोनुआ का मुकाबला गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा से होगा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले खेले नाक आउट आधार पर खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता में बाईस टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसके अंतर्गत कुल 21 मैच खेले जाएंगे। रंगीन ड्रेस, ब्लैक साइट स्क्रीन एवं सफेद गेंद से खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाईनल मुकाबले 16 एवं 17 फरवरी को, सेमी फाईनल मुकाबले 19 एवं 20 फरवरी को तथा फाईनल मैच रविवार 23 फरवरी को अपराह्न 1:00 बजे से खेला जाएगा।

जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि कल प्रातः 9:30 बजे इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन सदर अनुमण्डल पदाधिकारी संदीप अनुराग तोपनो करेंगे।

Related Posts