Crime

बिरसानगर में बंद घर का ताला तोड़कर चोरी, नकाबपोश चोर कैमरे में कैद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के मोहरदा स्थित माया हेरिटेज के ड्यूप्लेक्स नंबर 57 में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चांदी के गहने, कपड़े और करीब 10 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली। चोरी की यह वारदात शनिवार की सुबह करीब 3:45 बजे की है, जिसमें नकाबपोश चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

ड्यूप्लेक्स के मालिक रोहित कुमार, जो टाटा स्टील के कर्मचारी हैं, ने बताया कि उन्होंने अपने घर का कुछ हिस्सा किराये पर दिया था, जबकि दो कमरों में उन्होंने अपना सामान रखा था और ताला लगा दिया था। शनिवार सुबह किरायेदारों ने घर खाली कर दिया और चाभी उन्हें सौंप दी। रविवार को जब रोहित अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि चोरों ने ग्रिल का ताला और सेंटर लॉक काटकर घर में प्रवेश किया था।

 

घर के अंदर जाने पर उन्होंने पाया कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे चांदी के गहने, 10 हजार रुपये नकद और कुछ कपड़े गायब हैं। इतना ही नहीं, चोरों ने मुंह ढकने के लिए अलमारी में रखे तौलिये का ही इस्तेमाल किया था।

रोहित कुमार ने तत्काल इसकी सूचना बिरसानगर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी जब उनके ड्यूप्लेक्स में बिजली का काम चल रहा था, उस समय भी चोरों ने बिजली के कई सामान चुरा लिए थे।

 

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और मामले की जांच जारी है।

Related Posts