Crime

डोरंडा में श्रीकृष्णा ज्वेलर्स में सेंधमारी, सात अपराधी गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबडीह फ्लाईओवर के पास स्थित श्रीकृष्णा ज्वेलर्स में बीती 31 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 की रात अज्ञात अपराधियों ने सेंधमारी कर सोने-चांदी के आभूषण और नकद 12,000 रुपये की चोरी कर ली थी। इस मामले को लेकर 2 जनवरी 2025 को डोरंडा थाना में कांड संख्या 04/2025, धारा 331 (4) 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी थी।

वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राधानगर थाना क्षेत्र, जिला साहेबगंज और रांची में छापेमारी कर चोरी में संलिप्त चार अपराधियों और चोरी के सामान खरीदने वाले तीन रिसीवरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी किया गया जेवरात, सेंधमारी के लिए इस्तेमाल किए गए औजार और एक सीसीटीवी डीवीआर बरामद किया है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान तफाजुल शेख उर्फ लड्डू, कमरूज जमाल उर्फ मिथुन, सलमान शेख और दाऊद शेख के रूप में हुई है। वहीं, चोरी के सामान खरीदने वाले तीन रिसीवरों में गुलाब मोहम्मद उर्फ मो. अली, मदन स्वर्णकार और अजय कुमार स्वर्णकार शामिल हैं। पुलिस जांच में पता चला कि इनमें से कई अपराधियों के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने चोरी किए गए जेवरात बरामद किए, जिनमें 1538.630 ग्राम चांदी के विभिन्न आभूषण शामिल हैं। इनमें चांदी के ताबीज, कड़ा, बिछिया, लॉकेट, ब्रासलेट, चेन, पायल,

झुमका, अंगूठी, सिक्के और अन्य चांदी के सामान शामिल हैं।

इसके अलावा, एक जोड़ी सोने की कानबाली भी बरामद की गई है। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक सीसीटीवी डीवीआर और चोरी में प्रयुक्त औजार भी जब्त किए हैं।

इस सफल छापेमारी अभियान में डोरंडा थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में कई पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की अहम भूमिका रही। पुलिस अब गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे अन्य किन-किन घटनाओं में शामिल रहे हैं। साथ ही, इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है।

Related Posts