Sports

नेशनल गेम्स में तीरंदाज चांदमनी कुंकल ने जगायी पदक की उम्मीद* 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड : उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स में चाईबासा की उदीयमान महिला तीरंदाज चांदमुनी कुंकल भी हिस्सा ले रही है। साथ ही अच्छे प्रदर्शन से पदक की उम्मीद जगायी है। नेशनल गेम्स की तीरंदाजी स्पर्धा में उन्होंने टॉप-32 क्वालिफिकेशन राउंड में जगह पक्की कर ली है। इसमें उनको ऑल इंडियन रैंक-17 मिला है। अब वह अगले दौर में जायेगी। तांतनगर के बड़ा कोयता गांव की रहनेवाली चांदमुनी कुंकल तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षु हैं और अभी वो नेशनल गेम्स में भाग ले रही झारखंड तीरंदाजी टीम की हिस्सा हैं। विदित हो कि तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र में धनुविद्या ले रहे तीरंदाज आज धीरे धीरे नेशनल लेबल की तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में भी पदक जीत रहे हैं। ज्ञात हो कि चांदमुनी कुंकल भी उसी तांतनगर प्रखंड से आती हैं जहां से वर्ल्ड कैडेट आर्चरी की पूर्व चैंपियन कोमालिका बारी आती है।

 

*इसलिये चांदमुनी जीत सकती है पदक*

 

चांदमुनी कुंकल नेशनल गेम्स में पदक जीत सकती है। वह लगातार दो नेशनल गेम्स (उत्तराखंड तथा गोवा नेशनल गेम्स) में भाग ले चुकी है। इतना ही नहीं, यूनिवर्सिटी नेशनल चैंपियनशिप की वह गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में भी वह तीन बार भाग ले चुकी है।

31वें एनटीपीसी सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भी उन्होंने कांस्य पदक जीता था। इधर, तीरंदाजी प्रशिक्षक महर्षि महेंद्र सिंकू ने बताया कि आशा है कि चांदमुन कुंकल नेशनल गेम्स में पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित करेगी।

Related Posts