Regional

विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने सिविल सर्जन से की भेंटवार्ता*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: चाईबासा के अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने मंगलवार को असैनिक शल्य चिकित्सक प. सिंहभूम के कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी से भेंटवार्ता की। तथा सदर अस्पताल में मरीज के बेहतर इलाज एवं सुविधा हेतु डायलिसिस एवं कार्डियोलॉजिस्ट के चिकित्सकों की उपलब्धता को लेकर आवश्यक पहल करने की मांग की। श्री गुप्ता ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के अधिकांश प्रखंडों से मरीज डायलिसिस करवाने के लिए सदर अस्पताल आते हैं परंतु व्यवस्था नहीं रहने के कारण गरीब तबके के मरीजों को बाहर जाकर डायलिसिस करवाना पड़ता है यही स्थिति हृदय संबंधी मरीजों की है।

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी जानकारी देते हुए बताया कि सदर अस्पताल में जल्द ही डायलिसिस एवं कार्डियोलॉजिस्ट के विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सदर अस्पताल में सुनिश्चित की जा रही है। वहीं सिविल सर्जन ने राजाराम गुप्ता को जानकारी देते हुए बताया कि डायलिसिस एवं कार्डियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ-साथ स्किन V.D., तथा ऑनकोलॉजिस्ट (कैंसर संबंधी चिकित्सक) के कुशल चिकित्सको के साथ-साथ सदर अस्पताल में इनफर्टिलिटी क्लिनिक हेमेटोलॉजी ब्लड डिजोआर्डर(थैलेसीमिया, व सिक्स सेल एनीमिया एवं हीमोफीलिया)

इत्यादि जांच की भी सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध हो रही है। वही हृदय संबंधी जांच व इलाज के साथ-साथ ई. सी. जी. एवं इको की सुविधा का लाभ मरीज को मिलेगा तथा उन्हें बाहर जांच व इलाज के लिए जाना नहीं पड़ेगा। इन सभी व्यवस्थाओं के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

Related Posts