अटल जी की जन्म शताब्दी पर चाईबासा में आयोजित हुआ ‘सदैव अटल’ कार्यक्रम, प्रेरणादायक व्यक्तित्व पर गहरी चर्चा*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: आज चाईबासा के जुबली तालाब स्थित कैफेटेरिया में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस वार्ता करते हुए श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सदैव अटल’ कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों ने अटल जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान और उनके प्रेरणादायक नेतृत्व की चर्चा की। इस प्रेस वार्ता में अनूप सुल्तानिया, जे. बी. तुबिद और जवाहरलाल बानरा ने अटल जी के कार्यों और उनके विचारों की गहरी सराहना की।
कार्यक्रम में अटल जी की दूरदर्शिता और नेतृत्व को याद करते हुए वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार उनके कार्यकाल में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की। साथ ही, ‘अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान’ के तहत आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि अटल जी के विचारों को और अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके।
इस विशेष अवसर पर प्रमुख वक्ताओं के अलावा प्रताप कटिहार महतो और चंद्र मोहन तिऊ भी उपस्थित थे।