Regional

बी० एल० नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25* *टॉउन क्लब ने फ्रेंडस कोल्टस तथा एवं देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब ने एन सी सी जामदा को हराया*

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बनवारी लाल नेवटिया द्वारा प्रायोजित बी एल नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में टॉउन क्लब चाईबासा ने फ्रेंडस कोल्टस चाईबासा तथा देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर ने नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर पूर्वाह्न 9:30 बजे से खेले गए पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंडस कोल्टस ने निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट खोकर 156 रन बनाए। भूपेंद बालमुचू ने नौ चौके एवं दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 58 रन बनाए। यश राज ने 37 रनों का योगदान दिया। टॉउन क्लब की ओर से रूपेश सोनी एवं सिद्धार्थ अग्रवाल ने दो-दो विकेट हासिल किए। जबाबी पारी खेलने उतरी टॉउन क्लब की टीम ने 18.5 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस टीम की ओर से राहुल लकड़ा ने धुआँधार बल्लेबाजी करते हुए दो चौके एवं पाँच छक्के की मदद से नाबाद 49 रन तथा शुभम यादव ने 44 रन बनाकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कृपा सिंधु चंदन ने 21 रनों की पारी खेली। फ्रेंडस कोल्टस की ओर से राकेश गागराई ने 25 रन देकर तीन विकेट तथा नारायण हेंम्ब्रम ने 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

आज ही अपराह्न एक बजे से खेले जाने दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 19.2 ओवर में 141 रन बनाकर आल आउट हो गई। जबाब में नेशनल क्रिकेट क्लब पूरे बीस ओवर में नौ विकेट खोकर मात्र 100 रन ही बना पाई और 41 रनों से मैच गंवा बैठी।

इससे पूर्व मैच का विधिवत उद्घाटन सदर अनुमण्डल पदाधिकारी श्री संदीप अनुराग तोपनो ने की। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा दोनों कप्तानों एवं अंपायरों की उपस्थिति में टॉस करवायि। सदर अनुमण्डल पदाधिकारी ने जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह की गेंद पर शानदार शाट लगाकर मैच प्रारंभ करने की घोषणा की।

उद्घाटन समारोह के जिला क्रिकेट के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार, संयुक्त सचिव अनूप बर्मन, ओम प्रकाश गुप्ता तथा कार्यकारिणी समिति सदस्य जितेंद्र चौबे के अलावा गुरमीत सिंह, संदीप रॉय एवं विमलेश नाग आदि उपस्थित थे।

Related Posts