बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद लौटते समय सड़क हादसे में युवक की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के हूरलंग के पास बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक आकाश मुखर्जी की मौत हो गई। वह अपने दोस्त के साथ जन्मदिन मनाकर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर जंगल में जा घुसी। गंभीर रूप से घायल आकाश को टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई।
आकाश मुखर्जी टेल्को स्थित एन-टाइप क्वार्टर संख्या 32 का निवासी था। वह अपने दोस्त अमनदीप सिंह के साथ बाराबांकी गया था, जहां दोनों ने जन्मदिन मनाया। रात करीब 11:30 बजे जब वे वापस लौट रहे थे, तभी हूरलंग के पास यह हादसा हो गया।
देर रात तक आकाश के घर न पहुंचने पर परिजन चिंतित हो गए। जब उसका फोन भी नहीं लगा, तो वे अमनदीप के घर पहुंचे, जहां उन्हें दुर्घटना की जानकारी मिली। परिवार तुरंत टीएमएच अस्पताल पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया।
आकाश के पिता संदीप मुखर्जी, जो टेल्को के लिटिल फ्लावर स्कूल में शिक्षक हैं, अपने इकलौते बेटे की मौत से पूरी तरह टूट गए हैं। बताया जा रहा है कि आकाश ने रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली थी और करीब डेढ़ महीने बाद पुणे में आगे की पढ़ाई के लिए जाने वाला था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस दर्दनाक हादसे से परिवार और इलाके में शोक की लहर है।