बुंडू पंचायत मैदान में दो दिवसीय धर्म गुरु स्व गोला पूर्ति फुटबॉल मेमोरियल टूर्नामेंट संपन्न हुई
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0005.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:बुंडू पंचायत मैदान में दो दिवसीय धर्म गुरु स्व गोला पूर्ति फुटबॉल मोमोरियल संपन्न हुई जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया । फाइनल मैच में चिड़िया एसपी टीम और रोवाम टीम के बीच खेला गया । मुख्य अतिथि मुंडा बुधराम सिद्धू और पंचायत अध्यक्ष रविंद्र पूर्ति ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
वरिष्ट अथिति रविंदर पूर्ति ने कहा कि आने वाले दिनों में इससे और बेहतरीन खेल का आयोजन रखा जाएगा। टीम का विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ी को बेहतर प्रदर्शन को देख उनका हौसला बढ़ाते हुए धन्यवाद दिखाई। ।
चिड़िया एसपी टीम ने रोवाम दो गोल से हराया । विजेता चिड़िया एसपी टीम को नगद राशि आठ हजार रु मिला। उपविजोता रोवाम टीम छ हजार रु मिला।