सारंडा मण्डल मंत्री विनय दास ने थामा आजसू का दामन
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0032-963x620.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा परिसदन में सारंडा मण्डल अध्यक्ष बीरू सोनार एवं प्रखंड प्रभारी तपोष दास के अगवाई में भाजपा के गुवा निवासी सारंडा मण्डल मंत्री विनय दास ने झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री शाह आजसू पार्टी केंद्रीय प्रधान सचिव श्री राम चंद्र साहिश के समक्ष आजसू पार्टी का सदस्ता ग्रहण किया ।
इस अवसर पर वीरू सोनार ने कहा कि पार्टी में आए नए कार्यकर्ता विनय दास के नेतृत्व में पार्टी को एक नया बल मिलेगा तथा पार्टी का कार्यकलाप के द्वारा क्षेत्र विकास की योजनाए स्वाभाविक रूप से बनेगी ।