शुकराना अरदास के बाद स्त्री सत्संग सभा, साकची ने बाबा बुड्ढा निवास के लिए दी सहयोग राशि*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: जमशेदपुर में गुरु गोविंद सिंह जी की अंतिम समय की पावन धरती अबचल नगर तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ साहिब के दर्शन कर लौटी स्त्री सत्संग सभा ने साकची गुरुद्वारा साहिब में शुकराना अरदास के बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची को बाबा बुड्ढा निवास निर्माण कार्य के लिए पंद्रह हज़ार एक सौ रुपये की सहयोग राशि निशान सिंह को भेंट की।
गुरुवार को सैंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंद्र कौर ने हजूर साहिब जाने वाले जत्थे का नेतृत्व करने वाली स्त्री सत्संग सभा, साकची की प्रधान बीबी जितेन्द्रपाल कौर को सम्मानित किया।
संगत की सकुशल वापसी पर सिख स्त्री सत्संग सभा साकची द्वारा वाहेगुरु का शुकराना करते हुए सभा ने जपुजी साहिब का पाठ किया एवं कीर्तन गायन किया। शुकराने की अरदास गुरु चरणों में जत्थेदार ज्ञानी जरनैल सिंह ने की तथा सकुशल वापसी पर गुरु महाराज का शुकराना किया गया। अरदास उपरांत आई संगत के बीच में गुरु का लंगर बरताया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिख स्त्री सत्संग सभा साकची की अध्यक्षा बीबी जितेंद्र पाल कौर घुम्मन, बीबी मनजीत कौर, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की अध्यक्षा बीबी रविंद्र कौर, बीबी अमरीक कौर, कोषाध्यक्ष बीबी पिंकी कौर, बीबी हरजिंदर कौर, बीबी चरण कौर,
बीबी मनजीत कौर बिंद्रा, बीबी नरेंद्र कौर, माया कौर, परमजीत कौर, दर्शन कौर, जसबीर कौर, हरप्रीत कौर, तरविंदर कौर, साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह, महासचिव सरदार परमजीत सिंह काले, अमृतपाल सिंह जी मन्नन, सतनाम सिंह घुम्मन, दलजीत सिंह, प्रीतपाल सिंह, जसपाल सिंह, राजेंद सिंह आदि शुकराना अरदास में शामिल हुए।
सहयोग राशि के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सिख स्त्री सत्संग साकची का धन्यवाद किया गया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सिख स्त्री सत्संग सभा साकची का जत्था हजूर साहिब दर्शन करने लिए गया था जत्थे की कोषाध्यक्ष बीबी पिंकी कौर, वरीय उपाध्यक्ष बीबी मनजीत कौर एवं बीबी निंदरजीत कौर के नेतृत्व में लगभग( इक्कतीस) 31 श्रद्धालुओं का जत्था नांदेड़ साहिब तथा आसपास के विभिन्न ऐतिहासिक गुरुद्वारों के साथ ही कर्नाटक स्थित बीदर में नानक झिरा साहिब के दर्शन भी किए।