Regional

विधायक जगत माझी का ऐलान: गोइलकेरा के डालैकेला खेल मैदान में बनेगा आधुनिक स्टेडियम, फॉरेस्ट फाइटर्स ने जीता देवेंद्र माझी मेमोरियल क्रिकेट लीग का खिताब* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गोइलकेरा में विधायक जगत माझी ने गुरुवार को वीर शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल गोइलकेरा क्रिकेट लीग के पांचवें सीजन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गोइलकेरा के डालैकेला खेल मैदान को विकसित कर इसे एक आधुनिक स्टेडियम में तब्दील किया जाएगा। विधायक ने बताया कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के विकास के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर काम कर रही है, जिससे स्थानीय खेलों को प्रोत्साहन मिलेगा।

विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि इस क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, और इसमें हर साल ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखी जाती है। उन्होंने भरोसा जताया कि भविष्य में इस टूर्नामेंट को और भी भव्य रूप दिया जाएगा।

 

इस वर्ष के क्रिकेट लीग का खिताब फॉरेस्ट फाइटर्स ने जीता। फाइनल मुकाबले में फॉरेस्ट फाइटर्स ने कोल्हान किंग्स को छह विकेट से हराया। कोल्हान किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 130 रन बनाए। जवाब में फॉरेस्ट फाइटर्स ने 14.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। विजेता टीम को विधायक जगत माझी ने 31 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी से सम्मानित किया, जबकि उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई।

इसके अलावा, शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। विशाल लकड़ा को मैन ऑफ द सीरीज, मसीहदास बारला को सर्वाधिक रन और छक्के जड़ने के लिए, हंजेला तौहीद को बेस्ट कैच के लिए और शोएब अहमद को सर्वाधिक विकेट के लिए पुरस्कार दिए गए।

 

समारोह में आयोजन समिति द्वारा कई खिलाड़ियों और सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अकबर खान, हेमचंद महतो, अजय नायक, प्रिंस खान, बजरंग प्रसाद, राकेश गुप्ता समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Posts