Crime

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, दो ट्रेलर जब्त, चालक गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा और नोवामुंडी थाना क्षेत्र में अवैध लौह अयस्क (आयरन ओर) के कारोबार पर नकेल कसने के लिए जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडु के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दो ट्रेलर जब्त किए गए, जिनमें लाखों रुपये मूल्य का अवैध रूप से खनन किया गया लौह अयस्क लदा हुआ था।

छापेमारी में दो चालक गिरफ्तार

 

खनन विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान ट्रेलर संख्या OD09V-0379 और NL01N-5227 को जब्त किया। ट्रेलर चालकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और जामदा पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया। जब्त किए गए ट्रेलरों को खनन विभाग के निरीक्षक ने पुलिस को सौंप दिया है। इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

 

लंबे समय से चल रहा था अवैध खनन

 

सूत्रों के अनुसार, 23 जनवरी से इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से आयरन ओर का कारोबार हो रहा था। इस मामले की लगातार सूचना मिलने के बाद खनन विभाग ने कार्रवाई की। जब्त किए गए ट्रेलरों और चालकों के खिलाफ झारखंड मिनरल प्रिवेंशन ऑफ इलिगल माइनिंग के तहत केस नंबर 8/25, धारा 303, 317, सेलेक्शन 35 DNH 4/21 DR 9/11 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आगे भी जारी रहेगी जांच

 

जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडु ने बताया कि विभाग की टीम द्वारा छापेमारी में दो ट्रेलर जब्त किए गए हैं और इस अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर आगे की जांच जारी है। प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Posts