घाटशिला में ‘झारखंड में बांग्ला भाषा संकट एवं समाधान’ पर संगोष्ठी आयोजित
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0030.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला स्थित जगदीश चंद्र हाई स्कूल परिसर में स्थित आशा ऑडिटोरियम में गुरुवार को ‘झारखंड में बांग्ला भाषा संकट एवं उसका समाधान’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय द्वारा किया गया।
संगोष्ठी का शुभारंभ करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के बांग्ला विभागाध्यक्ष डॉ. वैद्यनाथ त्रिपाठी, घाटशिला कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर.के. चौधरी, सुवर्णरेखा कॉलेज, झाड़ग्राम के प्रो. लखिंद्र पोलाई, डॉ. तपन मंडल, डॉ. संदीप चंद्र, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी, सचिव मनोरंजन बक्शी और प्राचार्या रीता मंडल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इसके पश्चात रवींद्र संगीत की प्रस्तुति और विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। संगोष्ठी में जेसी स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी ने स्वागत भाषण दिया। अतिथियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बांग्ला भाषा के प्रचार-प्रसार और संवर्धन के लिए कार्य कर रहे नौ प्रमुख संगठनों को सम्मानित किया गया। सम्मानित संगठनों में शामिल हैं—
1. इवनिंग क्लब, मऊभंडार
2. संस्कृति संसद, दाहीगोड़ा
3. नेताजी पाठागार, मऊभंडार
4. विभूति स्मृति संसद, कॉलेज रोड
5. काशिदा एथलेटिक क्लब
6. गौरीकुंज उन्नयन समिति, दाहीगोड़ा
7. निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन, घाटशिला
8. झारखंड बांग्ला भाषा समिति
9. अनंत लाल महतो
इसके अलावा, प्रिंसिपल डॉ. आर.के. चौधरी, स्कूल की पूर्व शिक्षिका डॉ. रत्ना वि. मुखर्जी, तनुका चक्रवर्ती, सुशांत प्रामाणिक और अपूर्व घोष को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. वैद्यनाथ त्रिपाठी ने अपने संबोधन में बांग्ला भाषा के संरक्षण और संवर्धन के लिए संगठित प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भाषा केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा है। इसके प्रचार-प्रसार और संरक्षण के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने आंदोलनात्मक प्रयासों की भी अपील की ताकि बांग्ला भाषा को मजबूत किया जा सके और उसके सामने उत्पन्न चुनौतियों का समाधान निकाला जा सके।
इस अवसर पर मनोरंजन बक्शी, शिल्पी सरकार, कंचन कर, नीलू दत्ता, उत्तम कुमार सिन्हा, मृणाल कांति विश्वास, अमिता बोस, पूर्णिया राय, प्रदीप भद्र, प्रदीप शील समेत विद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।