जमशेदपुर में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0034-939x620.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित AIWC स्कूल के पास सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। 31 फीट ऊँची माँ सरस्वती की प्रतिमा में पटाखे की चिंगारी से अचानक भीषण आग लग गई, जिससे विसर्जन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
पटाखे से लगी आग, विशाल प्रतिमा जलकर खाक
जानकारी के अनुसार, सरस्वती पूजा के समापन के बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटी थी। जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं ने पटाखे फोड़े, जिससे निकली चिंगारी ने प्रतिमा के कपड़ों और सजावट को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पूरी प्रतिमा आग के गोले में तब्दील हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आयोजकों और श्रद्धालुओं ने तुरंत प्रतिमा को मैदान में रोक दिया, जिससे आग और ज्यादा फैलने से रोकी जा सके।
आग बुझाने में जुटे लोग, दमकल नहीं पहुंची समय पर
प्रतिमा में लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और पाइप से पानी डालने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते प्रतिमा पूरी तरह जल गई। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचती, तब तक प्रतिमा का अधिकांश भाग जलकर राख हो चुका था।
भीड़ ने जताया आक्रोश, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
इस घटना के बाद मौके पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों में दमकल और सुरक्षा टीमों की तैनाती अनिवार्य होनी चाहिए, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।
आयोजकों ने जताया दुख, अगली बार से सावधानी बरतने का आश्वासन
सरस्वती पूजा आयोजन समिति के सदस्यों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि यह हादसा अनजाने में हुआ, लेकिन अगली बार विसर्जन के दौरान सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय किए जाएंगे।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यह हादसा एक बड़ी चेतावनी दे गया कि विसर्जन के दौरान पटाखे और अन्य ज्वलनशील सामग्रियों के उपयोग से गंभीर हादसे हो सकते हैं। प्रशासन और आयोजकों को इस तरह की घटनाओं से सबक लेकर भविष्य में सख्त सुरक्षा मानक अपनाने की जरूरत है।