मजदूरों के सतत प्रयास से सेल खदान का उत्पादन लक्ष्य रिकॉर्ड तोड़ रहा है–क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नवल किशोर सिंह
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0032-756x620.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने गुवा दौरे एवं बैठक के क्रम में साक्षात्कार में बताया कि इंटक की स्थापना श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए की गई थी । इसका मकसद श्रमिकों को संगठित करना और उनके हितों का प्रतिनिधित्व करना है। इसकी की स्थापना लाला लाजपत राय ने साल 1920 में बंबई में की थी। उन्होने बताया कि श्रमिकों के सामाजिक-आर्थिक कल्याण को बेहतर बनाना ही इंटक का मुख्य उद्देश्य है।
श्रमिकों के अधिकारों, हितों, और विशेषाधिकारों की रक्षा करनाश्रमिकों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करना,उत्पादन, विनिमय, और वितरण के साधनों का राष्ट्रीयकरण और सामाजिकीकरण के ध्येय से इंटक कार्यरत है।उन्होंने बताया कि वर्तमान में राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व दे रहे डॉ संजीव रेड्डी एवं वीरेंद्र नाथ चौबे के अधीनस्थ गुवा- चिड़िया माइंस क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों की इंटक शाखा उनके समग्र समस्याओं केनिराकरण हेतु अग्रसर है ।
मजदूरों की समस्याओं के निराकरण हेतु निरंतर बैठक कर इसकी जानकारी ली जाती है ।फिलहाल सेल क्षेत्र में कार्यरत इंटक शाखा सेल के उत्पादन वृद्धि में निरंतरअग्रसर है।मजदूरों के सतत प्रयास से सेल खदान का उत्पादन लक्ष्य रिकॉर्ड तोड़ रहा है।इसके लिए सारे श्रमिक बधाई एवं प्रशंसा के पात्र हैं ।